नीमच। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत, 23 सितंबर को परियोजना नीमच ग्रामीण के शहरी क्षेत्र जीरन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनता को सही पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, नगर परिषद जीरन के उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, पार्षद प्रतिनिधि विकास सुथार और राजेश लक्षकार, भाजपा कार्यकर्त्ता विजय शर्मा और पत्रकार हरीओम माली, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी इरफान मंसूरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
परियोजना अधिकारी इरफान मंसूरी ने पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आम जनमानस को पोषणयुक्त आहार और स्वच्छता के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए संतुलित भोजन और साफ-सफाई कितनी जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने एक पोषण प्रदर्शनी भी लगाई। इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पौष्टिक खाद्य पदार्थों और उनके फायदों को प्रदर्शित किया गया, ताकि लोग आसानी से समझ सकें कि उन्हें अपने और अपने बच्चों के आहार में क्या शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक सारिका केदार और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं भी मौजूद थीं, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य सभी जिलों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए जन जागरूकता बढ़ाना है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653