जीरन पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही में टोटल 6 क्विंटल 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकड़ा, तस्करी कर रहे कुल 4 आरोपियों को लिया हिरासत में, दो ट्रक जप्त, आरोपियों से स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी

Spread the love

नीमच। जिले के जीरन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए 660 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय दो ट्रक जप्त कर कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून को पुलिस सहायता केन्द्र के सामाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर ट्रक क्रमांक एचपी 12 एन 9284 से 04 प्लास्टीक के कट्टो में 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन किमती 22 लाख रूपये व इसी प्रकार दिनांक 27 जून को पुलिस सहायता केन्द्र के सामाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर ट्रक क्रमांक एचआर 65 4977 से 28 प्लास्टीक के कट्टो में 560 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन के किमती 58 लाख 60 हजार रूपये जप्त कर कुल 4 आरोपी करण कुमार पिता गुरपाल सिंह चौधरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम लल्हारी थाना हरोली जिला उना हिमाचल, साहील पिता गुरपालसिह चौधरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम लल्हारी थाना हरोली जिला उना हिमाचल प्रदेश जिनकी गिरफ्तारी दिनांक 26 जून व गुरजीत सिंग पिता बलकार सिंग सिख उम्र 60 साल निवासी बाबापीट चीखा थाना गुला जिला कैथल हरियाणा, साहब सिंग पिता करनाल सिंग सिख उम्र 60 साल निवासी कन्नोर थाना कन्नोर जिला पटीयाला पंजाब जिनकी गिरफ्तारी दिनांक 27 जून को करते हुए आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थों के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। और मामले को विवेचना में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा