ट्रक हादसे के घायलों का हाल जानने और रक्तदान के लिए आगे आया भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ

Spread the love

इंदौर। शहर में सोमवार को हुए दर्दनाक ट्रक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तत्काल शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मंगलवार को भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ की टीम ने गीतांजलि हॉस्पिटल और बाठिया हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी और उनके परिजनों से मुलाकात की।

 

संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आश्वस्त किया कि यदि किसी भी घायल को रक्त की आवश्यकता होगी तो पूरा यूनियन प्राथमिकता से रक्तदान के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में यूनियन घायलों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।

 

इसी दौरान हादसे में घायल हुए अनिल कोठारे, जो कि भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ के ही सक्रिय सदस्य हैं, ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की। दुर्घटना में खुद गंभीर रूप से चोटिल होने के बावजूद उन्होंने पहले अपनी ऑटो में सवार घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बाद में जब उन्हें भी चोटिल पाया गया तो मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया। उनकी इस सेवाभावी भावना की संघ की टीम ने सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

संघ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर आम जनता और सभी वाहन चालकों से अपील की कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें, क्योंकि लापरवाही एक पल में कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुँचा सकती है।

 

इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ दिनेश श्रीरसागर, केशव शर्मा, सुनील मेहता, नानूराम झल्ले, संजय साहू, इंदरसिंह चौहान, रोहित कटारिया तथा भगवा वाहन साथी एप से जुड़े हरीश जी मीणा और रवि जी नागदा भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा