पति, पत्नी और माँ ने दिनदहाड़े उड़ाए थे लाखों के जेवरात, पुलिस ने 20 घंटे में किया खुलासा, अब आरोपी परिवार पहुँचा सलाखों के पीछे, चुराए हुए साढ़े पांच लाख के गहने हुए बरामद, एसपी ने प्रेस वार्ता कर टीम का किया स्वागत
नीमच। जिले के मनासा में विगत दिन हुए सर्राफा व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े साढ़े पाँच लाख रुपये के गहनों की चोरी का पुलिस ने मात्र 20 घंटों के भीतर पर्दाफाश करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने नीमच पुलिस की कार्यकुशलता का एक शानदार उदाहरण पेश किया है। पुलिस की इस सफलता को एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 08 जुलाई को मनासा नगर के सदर बाजार स्थित कैलाशचन्द्र सोनी, की सोने-चांदी की दुकान पर एक लाल रंग की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल से एक पुरुष और दो महिलाएं आईं। उन्होंने अपनी उम्र का फायदा उठाते हुए दुकानदार को चकमा दिया। नकली सोने की अंगूठी बेचने का झांसा देकर, गहने खरीदने का लालच दिया और बड़ी चालाकी से 58 ग्राम वजनी सोने की झुमकी, पेण्डल, अंगूठी से भरी एक प्लास्टिक डिब्बी धोखाधड़ी से पार कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर फरियादी कैलाशचन्द्र सोनी ने तत्काल थाना मनासा पर प्रकरण दर्ज करायावा, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक नीमच, अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, नवल सिंह सिसोदिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा, साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में कुल 3 विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने युद्धस्तर पर काम करते हुए घटना स्थल के आसपास ऑपरेशन नीमच आई तकनीकी सहायता, और जन सहयोग के माध्यम से 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज से मिले संदिग्धों के हुलिए के आधार पर, पुलिस टीमों ने घटनाक्रम और वारदात के तरीके का विश्लेषण करते हुए, ऐसे ही अपराधों में लिप्त अन्य अंतर्राज्यीय अपराधियों के नेटवर्क की तलाश शुरू की, जिसके बाद घटना में शामिल विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया, थाना छोटीसादड़ी। यह कुख्यात आरोपी एक माह पूर्व ही निम्बाहेड़ा जेल से रिहा हुआ था और लूट के आरोप में निम्बाहेड़ा जेल में 3 माह तक निरूद्ध रहा था। इसके खिलाफ मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। यह अपनी माँ श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया और पत्नी मीरा बावरी निवासी धामनिया के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता हैं। पुलिस ने आरोपियों से सभी गहने-अंगूठी, पेण्डल, झुमकी आदि कुल 22 नग जप्त किए। इस दौरान एसपी ने पुलिस टीम की शानदार सफलता पर मनासा पुलिस का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी, उप निरीक्षक तेज सिंह सिसौदिया, उप निरीक्षक मंगल सिंह, उप निरीक्षक सपना राठौड़, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, आरक्षक लखन सिंह, आरक्षक रघुवीर सिंह, आरक्षक पदम सिंह, आरक्षक विनोद भाटी, आरक्षक विवेक और सैनिक जयपाल ने अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई है। वही मनासा सराफा व्यापारियों ने भी कंट्रोल रूम पहुँचकर पुलिस प्रशासन का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653