नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जावद थाना की नयागांव चौकी को सफलता मिली हैं। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी नयागाँव उनि मंगल सिंह राठौड की टीम के द्वारा एक बिना नंबर की टीवीएस अपाची मोटर साइकल पर 211 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) ले जाते हुऐ आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार 12.06.2025 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नयागाँव में नवकार सिटी गेट के सामने नीमच निम्बाहेडा फोरलेन हाइवे पर आरोपी आशिक पिता सरफराज खान उम्र 26 साल निवासी गांगनिया खेडी तहसील मनासा थाना मनासा जिला नीमच के कब्जे से 211 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) जप्त की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख 11 हजार रूपये है साथ ही घटना मे प्रयुक्त आरोपी की बिना नंबर की टीवीएस अपाची मोटर साइकल को भी एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए जप्त किया गया तथा आरोपी आशिक खान को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना जावद पर धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे नयागाँव पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
211 ग्राम अवैध स्मेक सहित एक तस्कर गिरफ्तार, मनासा क्षेत्र का तस्कर कर रहा था मोटर साईकल से तस्करी, नयागांव पुलिस ने पकड़ा









