निजी ज़मीन पर अवैध छज्जा निर्माण, दरगाह का रास्ता अवरुद्ध करने की साज़िश, पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का ख़तरा
नीमच। शहर के माणक टॉकीज़ क्षेत्र में निजी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मामला एक प्राचीन दरगाह से जुड़े रास्ते का है, जिस पर कब्ज़े की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह ज़मीन मूल रूप से श्यामसुंदर गोयल की थी, जिन्होंने इसे पवन पंडित को बेचा था। बाद में पवन पंडित ने इस ज़मीन को रतन लखेरा को विक्रय किया। वहीं, दरगाह पर आने-जाने वालों की सुविधा को देखते हुए डॉ. रामावतार गोयल ने अपनी निजी ज़मीन के हिस्से से चार फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा था। लेकिन इन दिनों गायत्री कंगन स्टोर के संचालक रतन लखेरा द्वारा निर्माण कार्य के दौरान उसी हिस्से पर भवन का छज्जा निकाल दिया गया है।
इसको लेकर डॉ. वरुण रामावतार गोयल ने कैंट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होते देख उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी मामला दर्ज कराया है।
डॉ. गोयल का कहना है कि दरगाह का रास्ता पूरी तरह सुरक्षित रहे, इसके लिए उन्होंने अपनी भूमि का हिस्सा छोड़ा था, लेकिन अब उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इससे दरगाह में आने वाले ज़ायरीन की आवाजाही बाधित हो रही है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि समय रहते अवैध निर्माण और पेड़ कटाई जैसे मामलों पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसका असर शहर के साम्प्रदायिक सौहार्द और पर्यावरण दोनों पर पड़ सकता है। पीड़ित ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इसी विवाद से जुड़ा एक पहलू और भी सामने आया है। डॉ. वरुण रामावतार गोयल का कहना है कि माणक टॉकीज़ परिसर में लगे हरे-भरे पेड़ भी काटे गए हैं। इस पर उन्होंने पहले नगर पालिका को शिकायत दी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 27 जनवरी 2025 को उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर पवन पंडित और मनीष गोयल के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आज तक हरियाली उजाड़ने वालों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायतकर्ता की मांग है कि इस मामले में भी ज़िम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653