खेत व मंदिर जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा, शासकीय रास्ते को हांककर कब्जाधारी ने बना दिया खेत, पटवारी पांडे पर सांठगांठ के आरोप, कृषकों ने कलेक्टर को की शिकायत

Spread the love

नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम शासकीय रास्ते की चौड़ाई कम कर अवैध कब्जा करने की शिकायत हुई हैं। किसानों के दिए आवेदन में बताया कि कृषि भूमि सर्वे नम्बर 2135, 2136, 2141, 2145, 2146 जो कि नीमच सिटी में स्थित है, जहाँ समस्त कृषकों की कृषि भूमि होकर आने-जाने के लिए भूमि सर्वे नम्बर 2142 (5) रकबा 0.1570 हेक्टर जो शासकीय रास्ते के रूप में शासकीय राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।

कब्जाधारियों ने तार फेंसिंग व बाउंड्री बनाकर,चौड़े रास्ते को किया सकड़ा

किसानों ने आवेदन में आरोप लगाए हैं कि उक्त रास्ते पर मनोज धाकड़ व अन्य लोगों ने कब्जा कर शासकीय रास्ते को बाधित किया हैं। और रास्ते को हाँककर खेत में परिवर्तित कर दिया। वही तार फेंसिंग व बाउंड्री बना दी गई हैं। जिससे समस्त किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। उक्त रास्ता मरी माता मंदिर की और भी जाता हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत आती हैं।

पटवारी पर लगे सांठगांठ के आरोप

पूर्व में की गई शिकायत के बाद मौजा पटवारी घनश्याम पांडे द्वारा मौके पर आकर जांच की गई परन्तु मनोज धाकड़ व अन्य जिन्होने उक्त शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण किया हुआ है, उनसे पटवारी ने सांठगांठ कर अवैध लाभ अर्जित कर किसानों को गलत जानकारी देकर डराने व धमकाने लगे, और उक्त शासकीय रास्ते की जमीन को मनोज धाकड़ की निजी जमीन बताते हुए पटवारी घनश्याम पांडे द्वारा समस्त किसानों पर शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया गया।
सूत्र बताते हैं कि रास्ते पर अवैध कब्जा करने वालो को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त हैं, जिससे रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही की जा रही हैं। वही कब्जेधारी मनोज धाकड़ व अन्य से पटवारी पांडे की सांठगांठ हो गई हैं। दिए गए आवेदन में किसानों की मांग हैं कि शासकीय रास्ते को कब्जा मुक्त कर पटवारी व कब्जाधारी पर कठोर कार्यवाही की जाए।

इनका कहना….
उक्त शिकायत के संदर्भ में पटवारी घनश्याम पांडे से फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि मेरे द्वारा मौके का जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को दिया गया हैं। और मेरा हाल ही में तबादला अन्य जगह हो गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा