नीमच। जीरन के ग्राम पालसोड़ा के हल्क़ा नंबर 18 के किसान बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौपकर बताया कि खरीफ वर्ष 2023 में फसलों को भारी नुकसान हुआ था। किसानों ने बीमा कंपनी को नुकसान की जानकारी निर्धारित 72 घंटे की अवधि में ही दे दी थी। इसके बावजूद प्रीमियम जमा करने के बाद भी किसानों को बीमा लाभ से वंचित कर दिया गया। किसान सत्यनारायण राठौड़ ने बताया कि साल 2023-24 में फसलों को नुकसान हुआ था। जिसकी सूचना हमने समय पर बीमा कंपनी को दी थी, फिर भी हमें बीमा राशि नहीं मिल रही। हमारी मांग है कि प्रशासन हस्तक्षेप करे और हमें न्याय दिलाए। दिए गए ज्ञापन में किसानों ने ज़िला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें फसल बीमे का लाभ मिल सके।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 66 जावद। जावद प्रेस क्लब संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय गोपालकृष्णजी न्याती का सपना साकर हेतू शुक्रवार को नीमच रोड स्थित महाकाल […]