सरवानिया महाराज। रविवार को लासूर धामनिया चौराए पर स्थित श्री काल भैरव मुक्तिधाम परिसर पर श्री काल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति की वार्षिक बैठक के साथ नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे समिति द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी प्रकाशचंद नपावलिया (चौधरी) द्वारा निवार्चन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। जिसमे अध्यक्ष पारसमल भोई, उपाध्यक्ष राजकुमार प्रजापत, कोषाध्यक्ष फकीरचंद राठौर, सचिव विनोद माली, सह सचिव मुकेश माली व कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पाटीदार, दिनेश टेलर को बनाया गया। बैठक से पहले समिति के पदाधिकारी द्वारा साल भर का वार्षिक आय व्यय समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। नवीन कार्यकारिणी के गठन से पहले समिति ने नए प्रस्ताव भी लिए जिनका सभी ने समर्थन किया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी श्री नपावलिया द्वारा पूर्व व नवीन समिति के पदाधिकारी का साफा बंधवाकर स्वागत किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नप अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, मुक्ति धाम समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक पाटीदार, दिनेश वीरवाल, हेमन्त पुरोहित आदि ने संबोधित किया व नवीन कार्यकारणी को बधाई शुभकामनाएं दी। बैठक का संचालन शिक्षक घीसालाल धनगर व आभार निर्वाचित अध्यक्ष पारसमल भोई द्वारा किया गया। इस दौरान समिति के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653