नीमच। क्षेत्र में विराजित मालवा की विष्णोवदेवी कही जाने वाली महामाया माँ भादवा माता का प्रसिद्ध मंदिर है जो की आस्था का केंद्र है। जहां पर हजारों – लाखों श्रद्धालु व भक्तगण दर्शन हेतु आते है। साथ ही माँ भादवा माता को आरोग्य की देवी भी माना जाता है क्योंकि यहाँ पर बीमारी व लकवा से ग्रस्त रोगी ठीक होते है। इसी को लेकर महामाया भादवा माता पर एक शार्ट फ़िल्म का निर्माण होने जा रहा है, जिसका नाम “महामाया” (आस्था और विश्वास पर आधारित कहानी एक परिवार की) बनने जा रही हैं। ओर जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं। वही सोमवार को शार्ट फ़िल्म के प्रीपोस्टर को भी रिलीज किया गया। इस फिल्म की स्टोरी और स्क्रीन प्ले – आरएन चौधरी और विनोद परमार द्वारा किया जा रहा है, इसमें म्यूजिक बूंद प्रोडक्शन नीमच ने दिया तथा भजन, गीत, रचना विनोद परमार द्वारा किया जाएगा। साथ ही कास्ट के रूप में आरएन चौधरी (बाबूडिया), मीनाक्षी यादव, चंचल पिपलोदिया (मंदसोर की बहू), चरण जाट, राजेश चौहान, हीरालाल मारू, आस्था और मिश्रा जी चाय वाले नीमच द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी, इस कहानी में शूटिंग भादवामाता, सुखानंद जी, मनासा तथा नीमच के आस पास की जाएगी, इस फिल्म का प्री पोस्टर रिलीज हो चुका हैं साथ ही इसकी अगर रिलीजिंग की बात की जाए तो ये फिल्म नवरात्रि के पावन पर्व पर बूंद प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर इसको रिलीज़ किया जाएगा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 303 नीमच। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे […]
Spread the love Post Views: 21 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन […]