नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर बीती दिनांक 21-04-2024 की रात्रि धनेरिया रोड़ के पास से ग्रांड आई-10 कार से क्रिकेट बुकी सन्नी कपुर, विजय तिवारी एवं राजेश अहीर को ऑनलाईन वेबसाईट लोटस- 365 के माध्यम से सट्टा करते हुए पकड़ा। जिनसे पुछताछ पर अपने साथियों निलेश रैगर, विकास नागोरी, मनोज समदानी, कपिल सोनी, भावेश वासु एवं मनीष जैन उर्फ मनीष पुस्तक के साथ मिलकर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना बताया, साथ ही यह भी बताया गया कि, फर्जी तरिके से सीम प्राप्त कर अलग-अलग शहरों से लोगों से फर्जी बैंक अकाउन्ट गलत तरिके से लेकर लोटस- 365 वेबसाईट के माध्यम से कस्टमर को डाटा देते एवं फर्जी सीमों से गलत नाम बताकर वेबसाईट पर खेलो पर दांव लगाकर अवैध लाभ अर्जित करते है। आरोपियों द्वारा बताये अनुसार तिरूपति नगर मनासा रोड़ नीमच सिटी एवं अन्य स्थानों से निलेश रैगर, विकास नागोरी, मनोज समदानी, कपिल सोनी, भावेश वासु एवं मनीष जैन उर्फ मनीष पुस्तक को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से मोबाईल फोन, लेपटॉप, एटीएम, चेकबुक, बैंक पासबुक एवं पेनड्राईव जप्त की जाकर पुलिस थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 121/24 धारा 419, 420 भादवि एवं 3/4, 4- क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर प्रकरण में विवेचना में लिया। उक्त प्रकरण में घटना दिनांक को 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में 13 अन्य आरोपी नामजद किए गए। उक्त प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित संयुक्त टीम द्वारा दिनांक- 25 अप्रैल को मुखबीर सूचना पर से जाकीर पिता बाबु खां (43) निवासी स्कीम न. 08 मकान न. 51 बघाना को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की। प्रकरण अनुसंधान जारी होकर अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्य में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया, उनि शभुसिंह चुण्डावत, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर हितेश बोरिवाल की सराहनीय भूमिका रही।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 92 नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा द्वारा मनासा स्थित दो फर्म जिसमें से […]
Spread the love Post Views: 265 नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस […]