अज्ञात व्यक्ति द्वारा फल में जहरीला केमिकल मिलाकर गोचर भूमि में रखा गया जिसे खाने से दो गाय तथा दो नीलगाय की मौत पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा बनाया गया
रिपोर्ट-सुनील माली
मंदसौर। जग्गाखेड़ी (दूध डेयरी) में लाला गुर्जर की दो गायें और दो नीलगाय जहरीले पदार्थ के सेवन से मर गईं। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि समुदाय के लिए भी एक बड़ा झटका है। जहरीले पदार्थों का उपयोग न करने के लिए जागरूकता फैलाई जानी चाहिए।पशुओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।पिछले वर्ष सभी इसी तरह की घटना हुई थी लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं होने के कारण घटना को दोबारा अंजाम दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी तरह जहरीला फल डाला गया था जिसके कारण कुछ पशुओं की मौत हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया गया है। स्थानीय प्रशासन को इस घटना की जांच करनी चाहिए और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653