नीमच। जिले के ग्राम भोलियावास में एक किसान की कृषि भूमि को धोखाधड़ी फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा दी गई। पीड़ित बुजुर्ग मोहनलाल पिता किशनलाल बागरी लगातार दर दर भटक कर न्याय की मांग कर रहे हैं। वही मंगलवार 14 अक्टूबर को भी पीड़ित कलेक्टर कार्यालय व पुलिस कंट्रोल रूम में होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे, जहाँ न्याय की गुहार लगाते हुए विपक्षी भोलियावास निवासी रामगोपाल पिता देवीलाल धाकड़, हंसराज पिता गंगाराम चंद्रवंशी, मनोहरलाल पिता देवीलाल धाकड़ पर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही हैं। जिनके द्वारा पीड़ित बुजुर्ग की कृषि भूमि को जबरन कब्जा कर फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली गई। किसान की कृषि भूमि जिसका सर्वे नम्बर 294 रकबा 0.37 हेक्टर है जो पीड़ित द्वारा स्वयं वर्ष 2011 में क्रय की थी, एवं तब से ही उक्त भूमि उसका ही कब्जा रहा है। पीड़ित का आरोप हैं कि विपक्षी उसे ई केवाईसी के नाम पर लेकर गया और हस्ताक्षर व अंगूठे लगवाकर भूमि की रजिस्ट्री करवा दी गई। पीड़ित ने मांग की हैं कि धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर, कठोर कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 17 नीमच। 20 अक्टूबर 2024 कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने सिंगोली […]