विहिप द्वारा भव्य मटकी फोड़ आयोजन, 4 प्रयास के बाद भी पहले दिन सभी टीम रही असफल, गोपाल आज फिर जुटेंगे

Spread the love

नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला श्री कृष्ण जन्माष्टमी मटकी फोड़ आयोजन भव्यता के साथ नीमच पुस्तक बाजार के बाहर भारत माता चौराहा पर आयोजित हुआ । दोपहर से ही बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हुए थे। जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी कपिल बैरागी ने बताया कि, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मटकी फोड़ी स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्थाएं जुटाई गई थी ।
लगभग 25 फीट की ऊंचाई पर बंधी हुई मटकी के लिए शाम 8:00 बजे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के गगन भेदी जयकारो के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई । मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए दो टीमों ने अपने गोपाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता स्थल पर उतारे ।
पहले नामांकन यदुवीर सेना नीमच जिले की ओर से दाखिल किया गया, अगला नामांकन श्री देव मित्र मंडल चौथखेड़ा टीम की ओर से आया। दोनों ही टीम के सदस्यों को पूर्व निर्धारित नियम समझाएं गए, इसके बाद यदुवीर सेना ने पहला प्रयास शुरू किया, पहले प्रयास में यदुवीर सेना तीन पिरामिड बना पाए, इसके बाद श्री देव मित्र मंडल चौथखेड़ा ने प्रयास करते हुए चार पिरामिड बनाएं लेकिन दोनों ही टीम मटकी फोड़ने में असफल रही । फिर यदुवीर सेना को अपने दूसरे प्रयास के लिए आमंत्रित किया गया जिन्होंने सफलतापूर्वक चार पिरामिड बना लिए लेकिन फिर भी वह मटकी नहीं फोड़ पाए, अंतिम प्रयास में श्री देव मित्र मंडल चौथखेड़ा ने भी चार पिरामिड पूर्ण किए लेकिन वह भी मटकी फोड़ने में असफल रहे ।
समय की अधिकता और भगवान श्री कृष्णा के मंदिरों में होने वाले भक्ति आयोजन के मद्दे नजर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार को आयोजित करने का निर्णय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग, जिला और प्रखंड के पदाधिकारीयो ने लिया । जिन्होंने बताया कि आज रविवार की शाम 8:00 बजे पुस्तक बाजार के बाहर भारत माता चौराहे पर पुनः मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा