NEXA शोरूम पर कार सर्विसिंग के दौरान स्टेपनी गायब होने के आरोप, रिटायर्ड फ़ौजी ने सिटी थाने पर दिया लिखित आवेदन

Spread the love

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र के महू रोड़ स्थित नेक्सा शोरूम पर सर्विसिंग के बाद कार की स्टेपनी ग़ायब होने पर कार मालिक रिटायर्ड फ़ौजी ओमप्रकाश कंडारा निवासी कनावटी ने एक शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाते हुए बताया कि 16 मई को नेक्सा शोरूम पर बलेनो गाड़ी नंबर एमपी 44 सीबी 3490 सर्विसिंग करने रखी थी, इस दौरान वहां पर गाड़ी की स्टेफनी निकाल ली गई, जिसकी जानकारी मुझे दिनांक 10 जुलाई 2025 को लगी, जब ओमप्रकाश द्वारा गाड़ी की बैटरी डाउन होने पर पीछे की डिक्की खोली गई तो मालूम हुआ कि स्टेपनी गायब हैं। शिकायती आवेदन देने के बाद सिटी पुलिसकर्मी द्वारा शोरूम पर आवेदक के साथ पहुंच पूछताछ की गई, जहाँ पर मैनेजर द्वारा सन्तुष्ट पूर्ण जवाब नही दिया गया। ओमप्रकाश कंडारा रिटायर्ड फ़ौजी होकर वर्तमान में आजाद समाज के जिलाध्यक्ष भी हैं वही उनका कहना है कि नेक्सा शोरूम पर लापवाही बरती जा रही हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी घटना हो रही हैं तो फिर आम जनता के साथ क्या होता होगा। दिए गए आवेदन में मांग की गई कि शिक़ायत का जल्द निराकरण कर स्टेपनी वापिस दिलवाई जाए।
वही इस मामले में जब नेक्सा शोरूम के सर्विस सीईओ विपिन खन्ना से फोन पर चर्चा कर पक्ष जाना गया तो उनका कहना हैं कि कस्टमर ने कार को सर्विस करवाए हुए 55 दिन हो चुके हैं, हमारे शोरूम पर किसी ने स्टेपनी को नही निकाली हैं, कस्टमर ने ही कही निकाली होगी तो उनसे ही घूम गई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा