गोरक्षा दल ने उठाया त्योहार में यातायात प्रभावित होने का मामला, सुखले की ओवरलोडिंग ट्रक नुमा ट्रैक्टर ट्रॉलियों को आरटीओ और पुलिस की खुली छूट, आमजनों की बढ़ी परेशानी
सुनील माली
सरवानिया महाराज। शहर की सड़कों पर सुखले के वाहनों से बार बार जाम की स्थिति बन रही है, जिसका कारण बिना आरटीओ की परमिशन के ट्रक नुमा ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉलिया है। एक तरफ दीपावली का त्योहार है और दूसरी और सुखला व्यापारी को खुली छूट ने आम लोगों को परेशानी में डाल दिया है। सुखला के ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही से गुस्साए गो रक्षा दल के सदस्यों ने आज सुबह पुलिस चौकी पहुंचकर इन वाहनों को प्रतिबंधित करने को लेकर आवाज उठाई है।सुखला के ओवरलोडिंग वाहनों से पहले ही यहां दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। नीमच, सरवानिया, रतनगढ़, सिंगोली तक दुर्घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, बावजूद आरटीओ और पुलिस की अनदेखी अब लोगों पर भारी पड़ रही है। गो रक्षा दल तहसील अध्यक्ष रुपलाल पाटीदार ने बताया कि गो रक्षा दल सदस्यों ने पुलिस चौकी सरवानिया महाराज पर पहुंचकर इन ओवरलोडिंग सुखला वाहनों को प्रतिबंधित करने तथा त्यौहार के समय बंद रखने का निवेदन किया है जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 439 नीमच। जिले में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस […]