भाटखेड़ा गौशाला में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा संपन्न, प्रदेश सरकार गौवंश संरक्षण एवं दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाने पर तेजी से कार्य कर रही है “-श्री परिहार

Spread the love

“गोवर्धन पूजा हमारी प्राचीन परंपरा का उत्सव है” विधायक

नीमच। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गौ संवर्धन एवं संरक्षण के साथ दुग्‍ध उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश में 2500 गौशालाओं में 4 लाख से अधिक गौवंश का पालन किया जा रहा है। सरकार ने गौवंश के बेहतर आहार के लिए प्रति गौवंश मिलने वाली 20 रुपए की राशि बढ़ाकर 40 रुपए कर दी है। यह बात नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बुधवार को श्रीमद भागवत गौशाला भाटखेड़ा में गोवर्धन पूजा करने के बाद आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ,एसडीएम संजीव साहू, गौशाला के प्रबंधक कैलाशचंद्र अहीर, गौशाला संरक्षक नाथू सिंह राठौड़ भी मंचासीन थे। मुख्य अतिथि में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार हमारी संस्कृति और विरासत को सहजने का कार्य कर रही है। विधायक श्री परिहार ने सभी को गोवर्धन पूजा की बधाई दी। उन्‍होने कहा कि गोवर्धन पूजन, सुख समृद्धि और वैभव का प्रतिक है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने भी अपने उद्बोधन में उपस्थित जनों को दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज की शुभकांमनाए दी। उपसंचालक पशुपालन डॉ. राजेश पाटीदार ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सक डॉ राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में डॉ.कैलाश अहीर ने आभार माना।
प्रारंभ में विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने गौशाला के प्रवेश द्वार पर गायत्री परिवार के आचायों के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोचार के साथ गोवर्धन पूजा की और गौशाला में जाकर गौ माता का पूजन- अर्चन किया। अतिथियों ने ग्रायों को ग्रास खिलाए। विधायक ने गौ सेवा में लगे गौशाला के गौ सेवकों को अपनी और से एक-एक हजार रूपए प्रदान करने की बात कही और पुष्पहार से उनका सम्मान भी किया।
गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए गए । अतिथियों ने गौशालाओं में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन किया। इस अवसर पर दीपक नागदा, किशोर दास बैरागी, ईश्‍वर सिं‍ह, शुभम शर्मा, जितेन्‍द्र अहीर, अन्‍य जनप्रतिनिधि, तहसीलदार संजय मालवीय, यशपाल मुजाल्‍दा, डॉ.ए.आर.धाकड़, पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा