नीमच। अहीर नारायणी सेना, नीमच द्वारा नगर में “चक्रधारी श्रीकृष्ण अहीर यदुवंशी चौराहा” के निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। यह चौराहा समाज की आस्था, सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक पहचान को प्रतिष्ठित करने हेतु प्रस्तावित किया गया है। सेना के प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की कि नीमच नगर के प्रमुख स्थान मंडी गेट के सामने, स्टेशन रोड पर इस चौराहे का निर्माण किया जाए। प्रतिनिधियों ने बताया कि यह स्थान नगर के मुख्य मार्गों में से एक है और यहां चौराहा निर्माण से अहीर समाज को सामाजिक प्रतिनिधित्व मिलने के साथ-साथ नगर की सांस्कृतिक विविधता को भी बल मिलेगा।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह मांग अहीर यदुवंशी समाज द्वारा लंबे समय से की जा रही है, जिसे अब मूर्त रूप देने की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष महोदय से इस प्रस्ताव को स्वीकृति देकर आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने की अपील की है। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 780 दबंग मालवा-मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधी गंभीर घटनाओ में तुंरत संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही […]