सरवानियामहाराज। नगर में 2 अक्टूम्बर सायं 5.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार मंडलम,सेक्टर एवं नगर कांग्रेस के तत्वावधान में बस स्टैंड तिरंगा चौक के पास मनाई गई । कांग्रेसजनो ने आयोजन की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में कई आंदोलन किए देश को अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद कराया और गांधी जी ने अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी दुनिया को अहिंसा व सत्याग्रह का रास्ता दिखाया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को समृद्धशाली बनाया । इस अवसर मंडलम अध्यक्ष दिनेश वैद्य एडवोकेट ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद कराया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री ने अपने असाधारण नेतृत्व से देश के किसानो और जवानो को नई दिशा व उर्जा देने का का काम किया। राष्ट्र आपके अमूल्य योगदान के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा, कांग्रेसजनो उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष अशोक राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पाटीदार, जिला कांग्रेस महामंत्री जगदीश राठौर, उपाध्यक्ष कंवरवाल पाल,मंडलम उपाध्यक्ष कारूलाल मालवीय, देवेन्द्र हंसवाल, डॉ. रमेश मालवीय, लक्ष्मीनारायण पाल, प्रभात टेलर , विक्रम धनगर, अभिमन्यु पाटीदार, प्रहलाद सिंह, रामलाल रेगर अयुब नीलगर, सुजानमल रेगर, मन्नालाल पीरिया, बंशीलाल आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसजनो ने पद्म भूषण से सम्मानित डॉ.चितरंजन सिह जी राणावत के असामयिक निधन पर दो मिनिट का मोन रखकर डॉ. स्व.राणावत को श्रृद्धांजलि दी गई।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 18 नीमच। राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक सेवा संस्थान अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा नगर की प्राचीन व्यायाम शाला के पुनर्गठन […]