अनाश्रित पशुओं का कनावटी में जमावड़ा, ग्रामीणों को आ रही समस्या, जनहानि होने का अंदेशा, जिम्मेदारों की नही खुल रही कुम्भकर्णीय नींद

Spread the love

रिपोर्ट- ओ.पी. कंडारा

नीमच। जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम कनावटी में इन दिनों अनाश्रित पशुओं की भरमार लगी हुई हैं। जिससे राह चलते ग्रामीण में भय का माहौल बना हुआ है। यह पशु आए दिन चौक चौराहों पर लड़ते दिखाई देते हैं जिससे आसपास खड़े वाहनों में नुकसान भी हो जाता हैं। साथ ही गांव में इनकी बढ़ती संख्या से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। कहि बार तो इन पशुओं के लड़ने से बुजुर्गों व बच्चों को चोटें भी लग चुकी हैं। वही ऐसे में इस समस्या का जल्द कोई निराकरण नही होने पर कभी भी कोई जनहानि भी हो सकती हैं। ग्रामीणों की इस जटिल समस्या की और पंचायत जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही हैं। ऐसे में सरपंच का दायित्व बनता हैं कि इन अनाश्रित पशुओं को गौशाला में छुड़वाने की उचित व्यवस्था की जाए।

j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा