बलपूर्वक दबंगों ने दलित महिला का प्राइवेट जेसीबी से गिराया घर, पीड़िता न्याय की आस लेकर पहुँची कलेक्टर कार्यालय, दिया आवेदन

Spread the love

नीमच। जिले के रतनगढ़ कस्बे में बीते दिनों एक निंदनीय घटना घटित हुई थी, जिसमें दलित आदिवासी महिला के कच्चे मकान को कुछ दबंगों द्वारा प्राइवेट जेसीबी से ध्वस्त कर दिया और असहाय महिला को बेघर कर दिया। पीड़ित महिला न्याय की आस लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुँची जहाँ कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम एक आवेदन सौपा जिसमें बताया कि रतनगढ़ के वार्ड नम्बर 8 में मोती बाउजी के पास एक मकान जो बोहरा समाज के एक व्यक्ति से किराए पर लिया था जिसके बाद खरीद भी लिया था। पीड़ित महिला शांतिबाई भील 40 वर्षो से उक्त मकान में रह रही थी। 7 मार्च को रतनगढ़ के ही निवासी कन्हैया लाल गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, सौदान गुर्जर, नारायण गुर्जर व इनकी पत्नियों ने आकर दिन दहाड़े पीड़ित महिला को घर से खिंचातानी कर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट कर गाली गलौज की गई। उक्त आरोपी द्वारा दलित महिला के घर को प्राइवेट जेसीबी की सहायता से गिरा दिया और पीड़िता को घसीट कर आरोपीगणों की पत्नियों ने मारपीट की जिससे महिला घायल भी हो गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसमें देखा जा सकता हैं कि पीड़ित महिला के साथ किस तरह घटना कारित की गई। दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उक्त आरोपियों द्वारा रतनगढ़ क्षेत्र में कई लोगों के बड़े पर भी अतिक्रमण किया हुआ है। नारायण गुर्जर द्वारा तो शासन की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी पूर्व में कार्यवाही भी हुई थी। जिसके बाद उक्त आरोपी ने पुनः अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। पीड़िता महिला ने दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई हैं। दबंगईयो द्वारा गुंडागर्दी कर खुलेआम घटना को अंजाम दिया गया। फिर भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। बुजुर्ग महिला बीते 11 दिन से अपने जमीदोज मकान के सामने खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। वही उक्त घटना स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में तक नही रही। ना ही मौके पर नगर परिषद के अधिकारी गए ना पुलिस प्रशासन गया। वही स्थानीय प्रशासन को भनक तक नही लगी। जबकि मौके पर शासकीय सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। दलित महिला के साथ हुई घटना से साफ ज़ाहिर होता हैं कि रतनगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा हैं। वही दलित आदिवासी महिला ने न्याय की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा