नीमच। देश और प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी रंगों का त्यौहार होली शांति सद्भाव प्रेम भाईचारे के साथ मिलजुलकर उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिले के नागरिकों ने उत्साह पूर्वक होली का उत्सव मनाया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वही कलेक्टर निवास पर भी होली के अवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स, तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं जिला अधिकारियों ने होली का त्यौहार मनाया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर निवास पर ढोल ढमाको के साथ रंग गुलाल उड़ाया गया और एक दूसरे पर रंगों की पिचकारियों से रंग उड़ेला गया। होली मिलन समारोह में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं उनके परिजन, जिला पंचायत सीईओ वैष्णव एवं उनके परिजन तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी ने परिजनो के साथ शामिल होकर होली खेली एवं उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाया तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653