नीमच। हिन्द स्वराज के संस्थापक, परम् प्रतापी योद्धा, धर्म के प्रति समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बुधवार को देशभर में मनाई जा रही हैं, इसी कड़ी में नीमच में शिवसेना ने भी शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, नीमच सिटी पिपली चौक में शिवाजी महाराज की रैली में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।शिवसेना जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी ने बताया कि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई गई, वीर शिरोमणि, शौर्य के प्रतीक शिवाजी महाराज की मूर्ति पर फूलमाला पहनाकर याद किया गया। इस दौरान शिवसेना जिला उप प्रमुख लखन नागदा, शिवसेना संगठन प्रमुख कुलदीप सिंह, नगर प्रमुख मोहित प्रजापति, रंजन स्वामी, भैरू दादा नायक, ओमजी कंडारा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653