ताशपत्ती से हारजीत के दाव, ईदगाह कालोनी के पीछे खेत में चल रहे जुए के अडडे पुलिस व सायबर टीम की सयुक्त दबिश, 11 जुआरी गिरफ्तार, हजारों रुपये व मोबाइल जप्त
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने संबंधी निर्देश दिये गये है। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे एवं थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में सायबर सेल, पुलिस थाना नीमच केंट एवं अन्य इकाई से गठित संयुक्त विशेष टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 19/20 मार्च 2025 की मध्यरात्रि ईदगाह कालोनी के पिछे स्थित खेत में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर 69 हजार 350 रूपये, ताशपत्ती सहित 10 मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। दरहसल बीती रात्रि में मुखबिर सूचना पर ईदगाह कालोनी के पिछे स्थित खेत में 14-15 व्यक्ति बैठकर ताश पत्ती से रुपये पैसों का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर सायबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच, थाना नीमच केंट सहित अन्य इकाई की विशेष टीम गठित कर दबिश दी जाकर 11 आरोपी को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा, जिनके कब्जे से 69,350 रुपयें, 52 ताश पत्ते सहित 10 मोबाईल जप्त किये जाकर अपराध क्रमांक 149/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही नवीन पिता फूलचन्द्र कलाल उम्र 47 निवासी नीमच नाका मनासा, महेश पिता सम्पतलाल लोहार उम्र 28 साल नि. रामपुरा नाका मनासा, अरविन्द पिता मोहनलाल चौधरी उम्र 36 साल नि. तालाब के पास मनासा, मोनू पिता श्यामलाल माली उम्र 35 साल नि. खडाशेर गली मनासा, कय्यूम पिता अब्दुल मजीद उम्र 48 साल नि. नाका न. 4 बघाना, प्रहलाद पिता बालमुकुन्द राठौर उम्र 54 साल नि. भाटखेडी रोड मनासा, कृष्णगोपाल पिता मदनलाल मोची उम्र 44 साल नि. पुरबिया मोहल्ला मनासा, आबिद हुसेन उर्फ बबलू पिता एहमद हुसेन पठान उम्र 34 साल नि. जाकिर गली बघाना, सलीम उर्फ शकील पिता मोहम्मद मुकीम पठान उम्र 45 साल नि. नाका न. 4 बघाना, राहुल पिता राजेश मोची उम्र 32 साल नि. बंगला न 32 सब्जी मंडी नीमच, केशव उर्फ कुलभूषण पिता रविन्द्र शर्मा उम्र 35 साल नि. अमर कालोनी बघाना को गिरफ्तार किया गया। वही आबिद उर्फ गेटू नि. खारी कुआ, आबिद उर्फ लम्बू नि. ईदगाह के पास नीमच, राजू उर्फ चकड़ा जाति पठान नि. बड़ी मंडी नीमच फरार है। उक्त कार्य में थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे, प्रआर ज्ञानचंद यादव, सउनि श्यामलाल नागलोथ, प्रआर. आदित्य गौड़, प्रआर सौरभ सिंह सैंगर, प्रआर पदम उज्जैनिया , प्रआर.श्रीपाल सिंह, आर.कुलदीप सिंह, आर .विश्वेन्द्र सिंह, आर.हितेश बोरीवाल, आर.राजेश चौधरी, आर.सर्वेश यादव, आर. लखन प्रताप सिंह, प्रआर रामेश्वर चंदेल, प्रआर मोनवीर सिंह, आर, अनिल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 381 नीमच। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान विश्वकर्मा काष्ट एवं लौह कला कल्याण संघठन मध्यप्रदेश के बैनर […]