पिंकू सटोरिये ने की बेशर्मी की हदें पार, नीमच के पत्रकारों के लिए किया अश्लील भाषा का प्रयोग, ऑडियो आया सामने, पत्रकारों ने दिया ज्ञापन, जल्द कार्यवाही व गिरफ्तारी का एएसपी ने दिया आश्वासन
नीमच। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान को एक सटोरिए ने अश्लील गालियां देकर ठेस पहुँचाया हैं। जिससे नीमच के पत्रकार आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्रित होकर एसपी कार्यालय पहुंचे जहाँ एसपी अंकित जायसवाल के नाम एएसपी नवल सिंह सिसोदिया को अंचल के एक कुख्यात सटोरिये वीरेंद्र पंवार उर्फ पिंकू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें नीमच के पिंकू सटोरिऐ द्वारा फोन से बातचीत में समस्त पत्रकारों को मां बहन की अश्लील गालियां दी जा रही है, और कहा जा रहा हैं कि सभी पत्रकारों से मेरे बारे में पूछ लेना कि मैं कितना बड़ा बदमाश हूं। कोई मेरे खिलाफ नही लिख सकता, जो भी मेरे खिलाफ लिखता हैं मैं उसको बता देता हूँ। और कोई दिक्कत है तो विजय टॉकीज चौराहे पर अकेला खड़ा हूँ सभी को बुला ले…. पिंकू सटोरिये द्वारा इस तरह की बातचीत किसी प्रिंस शर्मा उर्फ जानू से फोन पर की जा रही थी। इस दौरान सभी पत्रकारों को मां-बहन की अश्लील गालियां भी दी गई। यह गालियां फोन में रिकॉर्ड हो गई। उक्त मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है, जिन्होंने पुलिस अधिकारीयो से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकारों ने कहा कि केवल एक पिंकू ही नहीं शहर में इन दिनों सटोरियों के हौसले काफी बुलंद हैं इन सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकार गण मौजूद रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 20 जीरन। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक […]