जिला जेल में नशे से दूरी, है जरूरी अभियान का लगा कैंप, कैदियों को नशा छोड़ने की दिलवाई शपथ

Spread the love

नीमच। मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे अभियान नशे से दूरी हैं जरूरी को लेकर नीमच पुलिस प्रशासन ने जिला जेल कनावटी में बंदियों नशे से दूरी बनाने व नशा छोड़ने को लेकर शपथ दिलवाई। उल्लेखनीय हैं कि एसपी अंकित जयसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस नीमच द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आमजन व नशे का सेवन करने वालों को जागरूक करने नशे से दूरी हैं जरूरी अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसको लेकर जिला जेल नीमच में कैम्प लगाया गया। जेल मे परिरूद्ध लगभग 500 महिला पुरूष बंदियों को अभियान की जानकारी दी गई, वही नशा छोड़ने की शपथ दिलवाई गई। आयोजित कैम्प के दौरान जेलर एन.एस. राणा, सहायक जेल अधीक्षक मनोज चौरसिया, डीएसपी निकितासिंह, पुलिस लाईन नीमच के आर.आई. विक्रमसिंह भदौरिया, सुबेदार सुरेशसिंह सिसोदिया एवं समस्त जेल स्टाफ ने उपस्थित रहे। इस दौरान जेल के कैदियों ने भी कैम्प में दी गई समझाइश को गहनता से जीवन में उतार नशे से दूरी हैं जरूरी अभियान को सफल बनाने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा