नीमच। पर्यावरण संतुलन और भविष्य की अधोसंरचनात्मक योजनाओं के तहत आरक्षित की गई ग्रीन बेल्ट और टीएनसीपी की शासकीय भूमि पर अवैध पट्टों और व्यवसायिक अतिक्रमण का सिलसिला लगातार तेज़ हो रहा है। जवाहर नगर योजना क्रमांक 02 सपेंटा की पुलिया महू-नसीराबाद हाईवे के किनारे, जहां टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएनसीपी) ने आगामी बायपास, सार्वजनिक उपयोग और हरित क्षेत्र हेतु भूमि आरक्षित की थी, वहां आज दुकानें, वर्कशॉप, गोदाम और अन्य व्यावसायिक निर्माण खुलकर संचालित हो रहे हैं।
शिकायतों के बाद भी मौन प्रशासन









