नीमच। नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा राठौड़ में बीते दिन शनिवार की सुबह करीब 5 बजे किसान के खेत में गेंहू के ठेर में आगजनी हो गई। दरहसल ग्राम खेड़ा राठौड़ निवासी किसान देवीलाल पिता रंगलाल गुर्जर ने 28 मार्च को 3 बीघा खेत के गेंहू को कटवाकर ठेर लगाया था। जिसके बाद किसान वही रखवाली कर रहा था। किसान को नींद लगने से सुबह अचानक गेहूं के ठेर में आग लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से खोर स्थित फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसान ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने की आशंका भी जताई हैं। वही उक्त घटना में करीब 50 बोरी गेहूं जलकर खाक हो गए। जिससे किसान देवीलाल को डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। उक्त घटना की शिकायत किसान द्वारा संबंधित थाने पर की गई।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 214 नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेशव्यापी अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष नशाविरोधी अभियान के […]