नीमच। जिले में पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश हैं कि ऑनलाइन सट्टेबाजों की धरपकड़ होकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाए।
एक समय में वह था जिसमें सट्टेबाज ताश पत्ती व नंबरों से छोटा मोटा जुआ सट्टा खेलते थे, परन्तु इस दौर में अवैध कारोबार का स्तर इतना बदल गया कि नए-नए तरीके आजमाकर अवैध सट्टा खेला जा रहा है। जिसमें आईपीएल व ऑनलाइन क्रिकेट से लगातार सट्टे खेले जा रहे है, और करोडो अवैध रुपये कमाए जा रहे है। जिसमें खासकर मासूम व युवा पीढ़ी को लालच लगा हुआ हैं, जो गुमराह होकर अपने भविष्य से भटक रहे हैं। वही शहर में ऑनलाइन सट्टे में महारत हासिल करने वाले श्याम व जीतू ने इस कारोबार में अपने पैर इस कदर जमा लिए है कि उन तक कानून के लंबे हाथ भी नही पहुँच पा रहे हैं। दरहसल जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर एक गांव से आकर शहर में अवैध ऑनलाइन सट्टे का श्याम और जीतेन्द्र उर्फ़ जीतू अपना कारोबार चला रहे है। एक छोटे गांव के बाद अब यह नीमच में बस गए है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि 5 वर्ष पहले इन दोनों के पास कुछ नहीं था। इन्होंने अवैध सट्टे के कारोबार में अंधी कमाई कर अभी की स्थिति में अपने नाम 10 करोड़ कर इसके आसामी बन बैठे हैं। पहले इनके पास कुछ नहीं था, अब एक के पास काले रंग की वरना तो दूसरे के पास XUV का नया मॉडल की लग्जरी कारे है। दोनों की जोड़ी हालमुक़ाम नीमच बस गए। सूत्रों से यह भी जानकारी जानकारी निकल कर आ रही हैं कि वर्तमान में श्याम द्वारा 18 बीघा जमीन ली है, जिसमें 8 बीघा 96 लाख तो 10 बीघा 80 लाख करीबन की हैं। वहीं जीतू द्वारा प्लाट की खरीद फरोख्त की जा रही हैं। सूत्रों से यह भी पता चला है कि यह दोनों हवाला कारोबारी व डिब्बे का काम भी कर रहे है। अब देखना होगा कि यह कब तक कानून के हाथों से बचेंगे, बने रहिए हमारे साथ….
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653