नीमच। म.प्र पंचायत सचिव संघठन जिला नीमच के समस्त सचिवो के द्वारा शुक्रवार को बड़ी संख्या में जनपद पंचायत नीमच पहुँचकर एक ज्ञापन जनपद पंचायत सीईओ के नाम सौपा जिसमें म.प्र. पंचायत सचिव संगठन जनपद पंचायत नीमच के अध्यक्ष लोकेश राठौर ने बताया कि दिनाक 26.12.2024 को पंचायत सचिव संघठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेशचंद शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर नीमच एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच को जिले के पंचायत सचिव की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया था ज्ञापन के निराकरण हेतु 03 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया था समयावधि व्यत्ति होने के बाद भी समस्या का निराकरण नही हुआ इस कारण सचिवों में भारी आक्रोश है, हमारी प्रमुख समस्या एनपीएस राशि विगत 02 वर्षों से सचिवों के खाते में जमा नही हुई है जिससे हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है इसलिये ब्लॉक के समस्त सचिव दिनांक 04.01.2025 से 17.01.2025 तक सामुहिक अवकाश पर रहेगें। दिए गए ज्ञापन में बताया कि सचिवों की मांगे पूरी नही होने पर कामबंद हड़ताल की जा रही हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653