नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मैसी शोरूम के क़रीब घर जा रहे युवक को तेज़ रफ्तार बुलेट ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गम्भीर घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार असद पिता इसहाक कुरैशी उम्र 24 वर्ष जवाहर नगर से भोजन कर अपने घर नीमच सिटी लौट रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार ब्राउन कलर की बुलेट क्रमांक MP 44 ZD 1602 ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से गंभीर अवस्था में उसे निजी चिकित्सालय रेफर किया गया। बुलेट चांदमल पिता गणेश निवासी वार्ड नंबर 10 गोपाल गंज ग्वालटोली के नाम पर दर्ज बताई जा रही है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 200 नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चैनपुरा स्थित ओसवाल इंड्रस्ट्री फैक्ट्री में एक हृदय विदारक […]