नीमच। ग्राम पंचायत घसुण्डी जागीर तहसील जीरन के ग्राम बरकटी की भूमि को लेकर आज जो माहौल कुछ लोगो ने बनाते हुए जो आरोप मुझ पर लगाए वो सभी निराधार और असत्य है जिस भूमि की बात की जा रही है उसे राजस्व विभाग के नियमानुसार विधिवत लिया गया है जिस पर शासन के बड़े प्रोजेक्ट का काम होना है,इस मामले को कुछ लोग जबरन ही भोलेभाले ग्रामीणों को आगे कर तूल दे रहे है,कुछ तथाकथित लोग भी ग्रामीणों को भ्रमित करते हुए अनगर्ल लिख रहे है जिनके खिलाफ मेरे द्वारा वैधानिक कार्यवाही के साथ ही मानहानि का दावा भी किया जायेगा,
-विक्रम आंजना ,उपप्रधान छोटी सादडी
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 486 मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर […]