नीमच। जिले में गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित समाज एवं मुस्लिम समुदाय भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम के समर्थन में रामपुरा तहसील की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कंडारा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद रामपुरा तहसील की आजाद समाज पार्टी काशीराम की नियुक्तियां प्रदान की गई। जिसमें शाहरुख खान पिता असलम खान को रामपुरा का तहसील अध्यक्ष व रमेश यादव पिता सुखलाल यादव को तहसील उपाध्यक्ष, इरफान पिता इकबाल खान को तहसील सचिव, आरिफ खान पिता कल्लू खान, अमीर खान को तहसील का मीडिया प्रभारी बनाया गया, इस तरह से पार्टी का विस्तार कर जिम्मेदारी दी गई और रामपुरा में बैठक में रामपुरा के साहिजाद, सलीम भाई, इसूब भाई, रामगोपाल, मनोज यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। यह जानकारी रामपुरा के खलील हुसैन जनाब साहब आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने दी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 20 जीरन। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक […]