लग्जरी कारो को हवा में बाते करवाने का वीडियो वायरल, जेतपुरा रोड़ पर तेज रफ्तार में स्टंट कर लापरवाही पूर्वक चलाते चालक, खिड़की से बाहर निकल इंजॉय करते सवार
नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच से जेतपुरा फंटे के बीच सोमवार को देर शाम 8.25 बजे दो लग्जरी कारों का सड़क पर तेज रफ्तार से स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। जिसमें सवार व्यक्ति कारो की खिड़की से बाहर निकल कर रील बनाते दिख रहे हैं। दरहसल परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दो गाड़िया तेज रफ़्तार से हवा में बाते करते दिख रही हैं। जिसमें एक कार तो बिना न की है ओर दूसरी कार का न MP09CQ7877 है। वह जानकारी में यह भी सामने आया कि दोनों कारे नीमच के मुख्य मार्ग वीर पार्क रोड़ पर भी इसी तरह स्टंट करती दिखी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 200 नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चैनपुरा स्थित ओसवाल इंड्रस्ट्री फैक्ट्री में एक हृदय विदारक […]